Delhi Election Results: बीजेपी की बंपर जीत पर अमित शाह की सामने आई प्रतिक्रिया, बोले-

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत पर गृहमंत्री अमित शाह का पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा की प्रचंड जीत पर दिल्ली का जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार पर तीखां हमला किया है. गृहमंत्री शाह ने कहा, दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है. उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आपदा मुक्त कर दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 26 सालों बाद बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में पूरी ताकत झाेंकी थी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने दिल्ली चुनाव में कई जनसभा को संबोधित किया था. अब भाजपा को मिल रही बड़ी जीत पर अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी को जीत की बधाई दी है.

Shakur Basti Election Result 2025: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को भी मिली हार, BJP के करनैल सिंह ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

Related News

दिल्ली की जनता ने शीशमहल को किया नेस्तनाबूत – अमित शाह

गृहमंंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, दिल्ली के दिल में मोदी है. ”दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है.” दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है.

 

अमित शाह ने आगे कहा ”दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है”.

अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए लिखा, दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.

दिल्ली बनेगी आदर्श राजधानी

उन्होंने कहा, दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं, शाह ने कहा, चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.

Related News