Amit Shah in Guwahati: राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस ने जो शुरुआत की है, उससे देशभर की जनता अचंभित है। दो दिन पहले जो हुआ उसने सारी सीमाएं पार कर दीं। पीएम मोदी की माता जी ने जीवनभर संघर्ष कर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए। उन्हीं संस्कारों की वजह से आज उनका बेटा विश्व का नेता बना है। ऐसी महिला के बारे में अपशब्द कहना बेहद गलत है और देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”

उन्होंने राहुल गांधी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, “अगर उनमें जरा भी शर्म बाकी है, तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी, उनकी माता जी और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इससे बड़ा राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन का पतन नहीं हो सकता।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *