Ambulance stuck: गरियाबंद में कीचड़ में फंसी एंबुलेंस

गरियाबंद में कीचड़ में फंसी एंबुलेंस

ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया 102 वाहन, फिर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

गरियाबंद। जिले के छुरा तहसील में कच्ची और खराब सडक़ों के चलते डायल 102 एंबुलेंस फंस गई। गर्भवती महिला को एंबुलेंस अस्पताल ले जा रही थी। जिसे ट्रैक्टर की मदद से खिंचकर कच्ची से सडक़ से बाहर निकाला गया। दरअसल, यह मामला मलेवा पहाड़ी की तलहटी में बसे विशेष पिछड़ी भुंजिया आदिवासी टोला रायआमा का है, जहां गर्भवती महिला सावित्री यादव को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए 102 वाहन को बुलाया गया था।

बारिश के कारण गांव तक जाने वाली कच्ची सडक़ कीचड़ और दलदल के कारण काफी खराब है। जहां 102 वाहन कीचड़ में फंस गया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से गांव से ट्रैक्टर मंगाया गया और काफी मशक्कत के बाद उसे पीपरछेड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया।
https://aajkijandhara.com/students-created-a-blockade-girls-hostel-students-created-a-blockade/

कई बार सडक़ की कर चुके है मांग
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि, खराब सडक़ों की समस्या को लेकर हमने शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया और पक्की सडक़ों की मांग भी की। लेकिन अभी तक यहां पक्की सडक़ें नहीं बन पाई है। जिसके चलते हमें कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो इसी प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज को पहुंचाने में देर हो जाती है, तो मरीज का जान का खतरा बना रहता है। लेकिन सडक़ें नहीं बन पाने से हम इस परेशानी को हमेशा झेलने को मजबूर रहते हैं।

Related News

Related News