Ambuja Cement : अंबुजा सीमेंट और बी पुल ठेका श्रमिकों मे हुआ समझौता

Ambuja Cement

Ambuja Cement : 1430 रू की वेतन वृद्धि दी जायेगी

 

Ambuja Cement : बलौदाबाजार !  जिले में लगातार सीमेंट संयंत्रों द्वारा श्रमिकों के शोषण की खबर सामने आते रहती है कहीं स्थानीय मजदुरो को काम नहीं दिया जाता तो कहीं मजदूरी कम दी जाती है। कम मजदुरी को लेकर अंबुजा सीमेंट एवं खदान श्रमिकों के बीच लगातार विवाद की स्थिति आ रही थी जिस पर एक सुखद खबर सामने आ रही है जहाँ अब बी पुल श्रमिकों को जुलाई माह से 1430 रू की वेतन वृद्धि दी जायेगी।

SDOP Pratappur : एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लो पदोन्नत होकर बने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सीमेंट एवं खदान श्रमिक यूनियन ( एटक ) तथा अंबुजा सीमेंट प्रबंधन इकाई भाटापारा के बीच B पुल ठेका श्रमिकों का वेतन बृद्धि के संबंध में निरंतर चर्चा के पश्चात् समझौता संपन्न हुआ। समझौते के अनुसार B पुल ठेका श्रमिकों का वेतन में प्रति माह 1430 रुपए जुलाई 2023 से बृद्धि किया जाएगा। तथा एक माह का एरियस का भुगतान किया जाएगा।

 

समझौते में प्रबंधन की ओर से क्लस्टर हेड HR श्री दिनेश पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक HR श्री अंतरयामी सामल तथा यूनियन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष श्री राजूलाल श्रेष्ठ, हिन्देश चंदेल, दिनेश ठाकुर, राकेश मिश्रा, सुरेश वैष्णव, महेंद्र टिकरिहा, वेदप्रकाश वर्मा, प्रदीप ठाकुर, सुनील लहरी, एस विश्वास, तीजराम रजक, एवं ठेकेदार प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। समझौते से श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU