(Ambikapur Medical College) बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हमर लैब का हुआ गठन, देखिये Video

(Ambikapur Medical College)

(Ambikapur Medical College) अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बनी सवा करोड़ की लागत से हमर लैब

(Ambikapur Medical College) अंबिकापुर !  सरगुजा संभाग में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सवा करोड़ की लागत से बनी हमर लैब स्थापित की गई है,, जिसका स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने उद्घाटन किया, और यह लेब छत्तीसगढ़ का चौथा हमर लैब है,, इस लेब के माध्यम से 130 से 134 प्रकार के जांच सुविधा हो सकेगी,, फिलहाल अभी 90 प्रकार के जांच शुरू कर दिए गए हैं !

(Ambikapur Medical College) बताया जा रहा है कि इन लैब से गुणवत्ता पूर्व जांच और डायग्नोस्टिक सेवाएं सुलभ है,, और इस लैब का संचालन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से किया जाएगा,, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य शासन एनएचएम और सीडीसी कै सहयोग से हमर लेब का निर्माण किया गया है !

(Ambikapur Medical College)  मैदानी और डाएगोनिस्टिक फैसिलिटी की जांच की सुविधा हमर लैब में की गई है,, और अब मरीजों को एक छत के नीचे ही विभिन्न प्रकार के जांच की सेवा मिल सकेगी. साथ ही मरीजों को एकल खिड़की के माध्यम से सैंपल लेकर एकल खिड़की के माध्यम से मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा,, वही इसकी स्थापना से इलाज की गुणवत्ता के साथ इलाज में भी तेजी आएगी और लोगों के जेब में पढ़ रहे अतिरिक्त भार से भी लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।

बाईट01डॉ रामणेश मूर्ति,,डीन मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर

बाईट02टी एस सिंहदेव,, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU