अंबिकापुर। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के फिर सक्रिय होने से सरगुजा संभाग में तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम है। इसके साथ ही सरगुजा एक बार फिर छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा क्षेत्र बन गया।
मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कमजोर पड़ने से हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमोत्तर हो गई है। हिमालय की बर्फीली और राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र की ठंडक लेकर आ रही हवाओं से रात का पारा तेजी से गिर रहा है। अंडमान सागर में बने तूफान का सरगुजा पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ठंड बढ़ने से छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। पिछले साल दिसंबर में पर्यटक पहुंचते थे, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले से ही भीड़ जुटने लगी है। पर्यटन विभाग के दोनों मोटल आगामी दिनों तक पूरी तरह बुक हो चुके हैं।