Ambedkar Fellowship Award समता साहित्य अकादमी से छोटेलाल भारद्वाज को उत्कृष्ट सरपंच व मनहरण को मिला अंबेडकर फेलोशिप सम्मान..

Ambedkar Fellowship Award

Ambedkar Fellowship Award समता साहित्य अकादमी से छोटेलाल भारद्वाज को उत्कृष्ट सरपंच व मनहरण को मिला अंबेडकर फेलोशिप सम्मान…

Ambedkar Fellowship Award
Ambedkar Fellowship Award समता साहित्य अकादमी से छोटेलाल भारद्वाज को उत्कृष्ट सरपंच व मनहरण को मिला अंबेडकर फेलोशिप सम्मान..

Ambedkar Fellowship Award सक्ती । महान समाज सुधारक गुरू मां मिनीमाता की 50 वीं पुण्यस्मृति दिवस के तारतम्य में 13 अगस्त को धमतरी स्थित गोंडवाना भवन में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Ambedkar Fellowship Award इस गरिमामयी मंच से नवीन जिला सक्ती अंतर्गत जैजैपुर विकासखंड के करौआडीह निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनहरण मनहर को बाबा साहब अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड तथा ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के सरपंच छोटेलाल भारद्वाज को उत्कृष्ट सरपंच के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Ambedkar Fellowship Award करौआडीह निवासी मनहरण मनहर को उक्त सम्मान अंबेडकरी मूव्हमेंट के विस्तार हेतु सालों से किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। धमतरी में सम्मान प्राप्त कर घर लौटे  मनहर ने बताया कि सन 1984 में मान्यवर साहब कांशीराम साहब के विचारों के सम्पर्क में आने के बाद वे अंबेडकरी मूव्हमेंट से जुड़े और फिर जुड़ते ही चले गए।

Ambedkar Fellowship Award  वे बाबा साहब के प्रसिद्ध सीख वाक्य “शिक्षित बनो, संगठित रहो , संघर्ष करो से प्रेरणा लेकर बहुजन समाज के लोगों में शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक जागरूकता लाने पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से निरंतर कार्यरत हैं।

Ambedkar Fellowship Award इसके अलावा श्री मनहर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवीन जिला सक्ती के पहले कार्यकारी अध्यक्ष होने का गौरव भी अपने पास रखते हैं। इसके अलावा वे बसपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ वै जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं। वहीं बात करें छोटे लाल भारद्वाज की तो वे ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा की सामान्य सीट से लगातार तीसरी बार सरपंच निर्वाचित हुए हैं।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Ambedkar Fellowship Award एक जनप्रतिनिधि (सरपंच) के रूप में छोटेलाल भारद्वाज ग्राम पंचायत के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। छोटेलाल भारद्वाज सरपंच संघ जैजैपुर के अध्यक्ष होने के साथ ही साथ वे जांजगीर-चांपा जिले में सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। इतना हीं नहीं सरल सौम्य स्वभाव के धनी छोटेलाल भारद्वाज वर्तमान समय में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवीन जिला सक्ती के अध्यक्ष भी हैं।

 

Ambedkar Fellowship Award छोटेलाल भारद्वाज ने बताया कि वे आगे जीवन में समाज की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। दोनों ही अवार्डियों ने अपने-अपने सम्मान के लिए समता साहित्य अकादमी के प्रांताध्यक्ष जी.आर. बंजारे “ज्वाला” , संरक्षक  सुशीला देवी वाल्मीकि , उपाध्यक्ष विजय कुमार, प्रादेशिक सलाहकार योम प्रकाश लहरे, सक्ती जिलाध्यक्ष उदय मधुकर सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

इधर अवार्ड प्राप्त करने पर खेमराज खटर्जी, विद्यासागर बघेल, श्यामलाल सितारे, चैतराम बर्मन, रघुवंशी चंद्रा, हरि सिंह चंद्रा,बिल्लु भारद्वाज, गेसराम बंजारे,कृष्ण कुमार चंद्रा सरपंच,लक्ष्मी नारायण चंद्रा, जी. आर. बंजारे, अरूण महिलांगे, छोटेलाल टंडन, हीरा लहरे, पूरन भारद्वाज, भुवनेश्वर बर्मन, चैतराम बर्मन, सुंदर बंधन, सुरेश, मानसाय भारद्वाज, लक्ष्मी चंद्रा, बंशीधर खांडे, संतराम महिलांगे, सेतराम कुर्रे, चंद्र किशोर लहरे सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी !

Amrit Mahotsav आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर फहराया गया तिरंगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU