पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन… सालों बाद मिलकर छलक आई आंखे

प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन एवं पूर्व छात्रों द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन, पूर्व प्राचार्यों डॉ के.पी.एस. चौहान, डॉ जे गंगवानी, डॉ पी एन दुबे, डॉ ए भंडारी डॉ एन के साहू, डॉ रीना मजूमदार तथा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं राज्य गीत गायन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन द्वारा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष उपकार चंद्राकर एवं राजेश बघेल, सचिव अतुल सिंह, सह सचिव बालमुकुंद वर्मा एवं विजय यादव, कोषाध्यक्ष कमल किशोर एवं विधिक सलाहकार श मनोज मित्रा को शपथ दिलाया गया।

स्वागत एवं सम्मान की कड़ी में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन, उपस्थित पूर्व प्राचार्यों, पूर्व प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक, पूर्व ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी, पूर्व कर्मचारी एवं अतिथि प्राध्यापकों, वर्तमान में कार्यरत प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी, कर्मचारी एवं अतिथि प्राध्यापकों को पुष्प गुच्छ, साल एवं श्रीफल देकर पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मान किया गया।

डॉ अश्विनी महाजन ने पूर्व छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के आयोजन की बधाई एवं सफल जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पूर्व प्राचार्यों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके द्वारा रखी गई महाविद्यालय की नींव पर आज एक इस महाविद्यालय विशाल परिवार खड़ा हुआ है एवं पूर्व छात्र महाविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण अंग है। पूर्व छात्रों के योगदान के बिना महाविद्यालय का विकास असंभव है। आज का यह कार्यक्रम केवल एक शुभारंभ है और भविष्य में आपके अमूल्य योगदान से कॉलेज विकास की नई उंचाई को छूएगा।

भोजन पश्चात परिचय सत्र में पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय एवं जीवन अनुभव भी व्यक्त किया गया। परिचय सत्र पश्चात ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम में पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा अपने छुपी कलाओं- गायन, मिमिक्री, अभिनय एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

इस सम्मेलन कार्यक्रम हेतु 200 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीयन करवाया गया एवं पुराने मित्रों से मिलने की खुशी से आंखें भीगी हुई एवं यादें सजी हुई और भविष्य में ऐसे ही मिलने की कामनाओं के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *