बीजेपी पोस्टर में कांग्रेस नेता की तस्वीर से मचा सियासी बवाल, आलोक सिंह बोले – “जो अपने लोगों को नहीं पहचानते, वो जनता को क्या पहचानेंगे?”

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से जारी एक पोस्टर में कांग्रेस नेता की तस्वीर लग गई। दरअसल, बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर की जगह कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री और मुंगेली जिले के प्रभारी आलोक सिंह की फोटो पोस्टर में छाप दी गई।

इस बड़ी चूक को लेकर कांग्रेस नेता आलोक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जिस संगठन में अपने ही लोगों की पहचान करने की क्षमता नहीं है, वो आम जनता को क्या पहचानेंगे?” उन्होंने इस गलती के लिए प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे शर्मनाक बताया और माफी मांगने की मांग की।

इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं और कांग्रेस इसे बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने का मौका मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *