All India Congress धर्म के आधार पर वोट देने की परम्परा बदलें-प्रियंका

All India Congress

All India Congress धर्म के आधार पर वोट देने की परम्परा बदलें-प्रियंका

All India Congress चित्तौड़गढ़ !  अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मतदाताओं को इस बार धर्म के आधार पर वोट देने की परम्परा को बदल डालना चाहिए।

All India Congress  प्रियंका वार्डा शुक्रवार को यहां चित्तौड़गढ़ जिले के पांचों कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हम सब धार्मिक हैं और कोई धर्म मारना काटना नहीं सिखाता है हर धर्म आपस में प्रेम करो और सहायता करने का संदेश देता है लेकिन भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति कर लोगों का ध्यान भटकाती है और राज करती है।

All India Congress  उन्होंने कहा कि जनता ने ही देश में यह राजनीति लागू होने दी है। उन्होंने कहा कि लोग इस राजनीति को आज नहीं समझेंगे तो फिर पांच साल और भुगतना, नहीं तो धर्म के आधार पर वोट देने की परम्परा बदल दो।

South African opener Quinton de Kock क्विंटन डीकॉक ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले लिया संन्यास

श्रीमती प्रियंका ने राजस्थान की गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU