Akshaye Khanna Box Office Record : शाहरुख खान के क्लब में अक्षय खन्ना की एंट्री: एक साल में 2000 करोड़ का कलेक्शन, विलेन बनकर बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Akshaye Khanna Box Office Record

Akshaye Khanna Box Office Record : मुंबई। बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। नायक बनकर दिलों पर राज करने वाले अक्षय ने इस साल ‘खलनायक’ की भूमिका में बॉक्स ऑफिस के सारे समीकरण बदल दिए हैं। उन्होंने एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास में सिर्फ ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान के पास था।

Akshaye Khanna Box Office Record : 2000 करोड़ी क्लब के दूसरे ‘बादशाह’ अक्षय खन्ना अब शाहरुख खान के बाद दूसरे ऐसे भारतीय अभिनेता बन गए हैं, जिनकी फिल्मों ने एक ही कैलेंडर वर्ष में दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है। यह कारनामा उन्होंने अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों— ‘छावा’ (Chhaava) और ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के जरिए किया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में वे दमदार विलेन के अवतार में नजर आए।

‘औरंगजेब’ और ‘रहमान डकैत’ का जादू

छावा: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर ₹809 करोड़ का विशाल कलेक्शन किया।

धुरंधर: आदित्य धर की इस फिल्म में अक्षय ‘रहमान डकैत’ के खूंखार रोल में दिखे। फिल्म ने अब तक ₹1191 करोड़ बटोर लिए हैं और इसकी रफ्तार अब भी थमी नहीं है।

शाहरुख खान के रिकॉर्ड के करीब इससे पहले साल 2023 में शाहरुख खान ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के जरिए कुल ₹2685 करोड़ की कमाई कर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। अब अक्षय खन्ना ने मात्र दो फिल्मों से ₹2000 करोड़ का आंकड़ा छूकर इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा दी है। ‘धुरंधर’ साल 2025 की अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्म बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *