(Akhand Navadha Ramayana) मनहरण राठौर ने रामचरितमानस का दोहा पढ़कर किया अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ

(Akhand Navadha Ramayana)

(Akhand Navadha Ramayana) अखंड नवधा रामायण का आयोजन

 

(Akhand Navadha Ramayana) सक्ती ! ग्राम पंचायत बरपालीकला में 7 फरवरी से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 16 फरवरी को महा भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा देवराज स्थल बरपाली कला में आयोजित नवधा रामायण के व्यासपीठ प्रेम तिवारी के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मना राम राठौर पहुंचे उनके द्वारा सर्वप्रथम रामचरितमानस एवं राम दरबार की पूजा अर्चना कर रामायण के दोहे के साथ नवधा रामायण का शुभारंभ करते हुए हरण राठौर ने कहा कि भगवान राम एक मर्यादा पुरुषोत्तम से और उनके दिखाए मार्ग पर हर व्यक्ति को चलना चाहिए जिस प्रकार भगवान राम ने अपने पिता का आज्ञा पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास को स्वीकारा और राजगद्दी को त्याग दीया !

मैं सभी बच्चों एवं महिला पुरुष से कहना चाहूंगा कि आप सभी बड़ों का सम्मान करें और बच्चे माता-पिता का चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें और गांव में हो रहे नवधा रामायण में प्रतिदिन रामचरितमानस का श्रवण करें और अपने जीवन में उतार कर भवसागर से तार ने वाली कथा सुनकर अपने जीवन में उतारे रहे है।

(Akhand Navadha Ramayana) नवधा रामायण कथा सुनने बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। शाम में कथा समापन के बाद आसपास के गांवों से पहुंचे भजन मंडली द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया जा रहा है। 16 फरवरी को सहस्त्रधारा हवन प्रसाद वितरण के साथ नवधा का समापन होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु नवधा रामायण आयोजन परिवार पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 9 दिन तक रखी गई है।

(Akhand Navadha Ramayana) आयोजन समिति के पदाधिकारी समेत समिति के पदाधिकारी नवधा रामायण में व्यवस्था बनाने जुटे हुए है। नवधा रामायण सुनने वालों में हेमंत डांनसेना बंशीधर खांडे हेमंत सोनी रामू जायसवाल बरपाली सरपंच प्रेमा बाई सहिस महेंद्र कवंर कवंर कृष्ण कवंर कवंर मंगलू राम कंवर बिसाहू राम श्रीवास गांधी राम जायसवाल हेमलाल भुईयां रामेश्वर कंवर शिवकुमार कंवर अमोल सिंह आजाद नर्मदा प्रसाद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU