Akhand Navadha Ramayana : सकरेली कला में नवधा रामायण का शुभारंभ करेंगे रोशन पटेल

Akhand Navadha Ramayana : सकरेली कला में नवधा रामायण का शुभारंभ करेंगे रोशन पटेल

Akhand Navadha Ramayana : सकरेली कला में नवधा रामायण का शुभारंभ करेंगे रोशन पटेल

 

Akhand Navadha Ramayana : सक्ती 23 मार्च से 1 अप्रैल तक चलने वाले अखंड नवधा रामायण का ग्राम पंचायत सकरेली कला में ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें 23 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ होगा जिसमें दूरदराज से राम भक्त गायक उपस्थित होकर अपनी अपनी प्रतियोगिता प्रस्तुति देंगे विगत 16 वर्षो से है यह

https://jandhara24.com/news/147725/big-update-on-2000-rupee-note/

Akhand Navadha Ramayana : अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन ग्राम पंचायत सकरेली कला में पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि रोशन लाल पटेल कृषि अधिकारी के द्वारा रहेंगे आपको बता दें कि सकरेली कला का नवधा रामायण पूरे क्षेत्र में विख्यात है सक्ती से पांच

Bhilai News : संभागायुक्त ने नवीन तहसील बोरी का किया औचक निरीक्षण , पटवारी एवं कर्मचारियों को थमाया नोटिस.. अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप.. देखिए वीडियो

किलोमीटर की दूरी पर समीपस्थ ग्राम पंचायत सकरेली कला में नवधा रामायण का शुभारंभ 23 मार्च को सायं 7 बजे होगा। मानस गान प्रतियोगिता 1 अप्रैल को तथा सहस्त्र धारा 2 अप्रैल को होगा। सकरेली कला में नवधा रामायण का आयोजन विगत 16 वर्षो से निरन्तर हो रहा है। यहां का नवधा रामायण पूरे क्षेत्र में अपनी विशिष्ट शैली, सुमधुर

गायन, वादन और साज सज्जा के विख्यात है। काफी दूर दूर से लोग गागन, वादन और कथा श्रवण के लिए पहुंचते हैं। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बनता है।
23 मार्च को सायं 7 बजे विशिष्ट अतिथियों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में रोशन लाल पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के द्वारा रामायण की चौपाई पढ़कर शुभारंभ

किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विद्या सिदार जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती ममता प्रेम पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती, श्रीमती केवरा गजा लाल साहू जनपद सदस्य, उत्तम लहरे सरपंच तेन्दूटोहा , संजय सिदार सरपंच बोरदा, सुरिती जायसवाल सरपंच जुड़गा, डमरू धर पटेल शिक्षक आमापाली, प्रकाश अग्रवाल

सक्ती, श्रीमती सुशीला गबेल जांजंग, एवं मनोहर लाल पटेल सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू, सरपंच डमरू धर साहू, संरक्षक रामानुज साहू, उपाध्यक्ष लोकनाथ पटेल, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद पटेल एवं ग्राम वासी आयोजन की

सफलता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU