Bhilai News : संभागायुक्त ने नवीन तहसील बोरी का किया औचक निरीक्षण , पटवारी एवं कर्मचारियों को थमाया नोटिस.. अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप.. देखिए वीडियो

Bhilai News : संभागायुक्त ने नवीन तहसील बोरी का किया औचक निरीक्षण , पटवारी एवं कर्मचारियों को थमाया नोटिस.. अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप.. देखिए वीडियो

रमेश गुप्ता भिलाई ।

Bhilai News : संभागायुक्त महादेव कावरे ने दुर्ग जिला अंतर्गत धमधा अनुविभाग के तहसील कार्यालय बोरी का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी धमधा बृजेश सिंह क्षत्रिय भी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवीन तहसील बोरी में पदस्थ सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका अवश्य रूप से रखे जाने के निर्देश दिए।
न्यायालयीन प्रकरणों का त्वरित करें निराकरण

https://jandhara24.com/news/147725/big-update-on-2000-rupee-note/
संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय बोरी अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार बोरी में लंबित राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया जहां कुल 109 प्रकरण लंबित पाए गए जिसमे सर्वाधिक 44 प्रकरण सीमांकन के लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित तहसीलदार राधेश्याम वर्मा को विशेष अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों

के निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार न्यायालय नायब तहसीलदार बोरी में 82 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें 32 प्रकरण सीमांकन के पाए जाने पर संबंधित नायब तहसीलदार अखिलेश देशलहरा को भी त्वरित निराकरण की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

TOP 10 News Today 21 March 2023 : दिल्ली शराब घोटाले में कविता आज फिर ED के सामने होंगी पेश, केजरीवाल सरकार के बजट पर फंसा पेंच, ED ने महाभारत के युद्ध से की घोटाले की तुलना…समेत 10 बड़ी खबरे
पंजियो के अद्यतन नही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को थमाया नोटिस –
संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय बोरी में संधारित संजीव का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने आदेशिका पंजी, अभिलेख कोष्ठ पंजी, अभिलेख पासबुक पंजी, वाद सूची अद्यतन नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही इस हेतु न्यायालय के संबंधित कर्मचारी वीरेंद्र तुरकाने एवं ठाकुर राम साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

पटवारी कार्यालय बोरी का भी किया औचक निरीक्षण
संभागायुक्त ने पटवारी कार्यालय बोरी, हल्का नंबर 26 का भी निरीक्षण किया जिस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत निर्मित नक्शे का अवलोकन किया साथ ही कार्यालय में संधारित होने वाले अतिक्रमण पंजी, खसरा पंचसाला पंजी, निस्तार पत्रक, मिसल का अवलोकन किया। डेली डायरी एवं बी 5 के अद्यतन नही पाए जाने पर

संबंधित पटवारी गीतानंद पांडे को नोटिस जारी किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री क्षत्रिय को निर्देशित किया साथ ही 15 दिवस के भीतर पंजियो के अद्यतन किए जाने के सख्त निर्देश दिए सा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU