Agricultural Scientist : मैनी का सफाया, बारिश और बूंदों की गति अच्छी

Agricultural Scientist :

राजकुमार मल

 

Agricultural Scientist : मैनी का सफाया, बारिश और बूंदों की गति अच्छी

 

 

Agricultural Scientist भाटापारा- बारिश और बूंदों की गति अच्छी है। इससे मैनी जैसे कीट पौधों में ठहर नहीं पाएंगे। प्रतीक्षा है अब धूप का, जो बढ़वार में मजबूत सहारा बनेगी।

मौसम और बारिश पर नजर रख रहे कृषि वैज्ञानिक अब मौसम साफ होने की प्रतीक्षा में हैं क्योंकि धान के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बारिश की गति जैसी है, उससे पत्तियों में बैठने वाले कीट काफी हद तक साफ हो जाएंगे। खासकर मैनी जैसे कीट का सफाया होना तय है।

Agricultural Scientist : हानि कम, लाभ ज्यादा

 

रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों को निगरानी के लिए समय मिल रहा है, तो पानी प्रबंधन में मदद भी मिल रही है। इसकी वजह से फसल डूबने की शिकायतें बेहद कम हैं। सबसे बड़ा लाभ यह है कि खेतों में नमी दीर्घ अवधि तक बनी रहेगी, जिसका फायदा रबी फसल के दिनों में किसान उठा सकेंगे।

प्राकृतिक छुटकारा इस कीट से

 

 

मैनी। पत्तियों पर रहने वाला यह कीट, बारिश की बूंद के आगे ठहर नहीं पा रहा है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश से यह स्वतः ही बह जा रहे हैं। किसानों के लिए यह लाभदायक स्थिति है क्योंकि बारिश के नहीं होने की स्थिति में इन्हें खत्म करने के लिए कीटनाशक की खरीदी करनी पड़ती।

जलाशय पूर्णता की ओर

 

तालाब, पोखर और कुओं में जल भराव पूर्ण हो चुके हैं, तो जलाशयों में भी भराव क्षमता पूरा होने के करीब हैं। हालांकि लक्ष्य से दूर ही है लेकिन रबी सत्र के लिए सिंचाई की सुविधा मिलने में दिक्कत की संभावना नहीं है।

लाभदायक है यह बारिश

 

 

G-20 summit In Raipur Chhattisgarh : जी-20 डेलीगेट्स को उपहार में दी जाएगी बस्तर आर्ट की चिन्हारी

 

बारिश का यह दौर धान के लिए लाभ पहुंचाने वाला है। खेतों में पानी का मानक स्तर बनाए रखें, शेष पानी की निकासी होने दें।
– डॉ. एस.आर. पटेल, रिटायर्ड साइंटिस्ट (एग्रोनॉमी), इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU