Agricultural Produce Market : 30 मई को होगा किसान और मज़दूरों का सम्मेलन : सुशील शर्मा

Agricultural Produce Market :

राजकुमार मल

Agricultural Produce Market 30 मई को होगा किसान और मज़दूरों का सम्मेलन : सुशील शर्मा

Agricultural Produce Market भाटापारा !   कृषि ऊपज मंडी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ३० मई दिन मंगलवार को भाटापारा विधान सभा क्षेत्र के भूमिहीन मज़दूरों और प्रगतिशील किसानो सहित बूथ कांग्रेस के अध्यक्षों,सेक्टर अध्यक्षों,ज़ोन अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि गिरीश देवाँगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छः ग रहेंगे, इसी कार्यक्रम को सफल करने एवं आवश्यक रूपरेखा तय करने आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण की आहूत की गई।

Parliament House : राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न कराना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान : राहुल
Agricultural Produce Market मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त करने वाले किसान और मज़दूर सहित सर्वहरा वर्ग के लोग भूपेश बघेल पर भरोसा कर रहे है इसी भरोसे को क़ायम रखने सभी कांग्रेस जनो ने एक स्वर में ऐसे सम्मेलन के आयोजन को सराहा है और सभी ने भरपूर सहयोग देने की बात कही,कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक रहेगा,उपस्थिति सभी लोगों को भूपेश सरकार की योजनाओ से अवगत कराते हुये धरातल पर योजनाओ के क्रियान्वयन होने की जानकारी भी ली जाएगी!

साथ ही साथ सभी किसान, मज़दूरों और कांग्रेस जनो का सम्मान भी किया जायेगा,बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,अमर मंड़ावी,महिला अध्यक्ष गौरी भृगु,मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,श्रम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल,श्रम कल्याण बोर्ड सदस्य आलोक मिश्रा,त्रिलोक सलूजा,अरुण यादव,रेवा परपायनी,मुकेश साहू,कुमारी जंगदे,निर्मला कोसले,सुंदर साहू,उदेराम साहू,विजय निषाद,प्रमोद साहू,राम रतन डण्डे,पिला राम सेन,भोजराम साहू,रमखिलवान साहू,सुरेंद्र वेसनव,बलभद्र वर्मा,कलेस्वर साहू,रवि ध्रुव, प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU