Surguja Divisional Commissioner : सरगुजा संभागायुक्त अलंग ने पानी पीकर पेयजल की गुणवत्ता परखी

Surguja Divisional Commissioner :

Surguja Divisional Commissioner सरगुजा संभागायुक्त ने सड़क निर्माण, रीपा, एयरपोर्ट, स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय और जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

Surguja Divisional Commissioner अंबिकापुर। सोनतराई रीपा में महिलाएं बना रही पेपर दोना और पत्तल, साथ ही समझ रहीं कच्चे माल की आवक, उत्पादन, और आपूर्ति जैसे उद्यम की बारीकियां लुचकी घाट फ्लाईओवर जुलाई में, काराबेल पुल और प्रतापगढ़ पुल निर्माण जून में होंगे पूर्ण जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का अवलोकन, स्वयं पानी पीकर पेयजल की गुणवत्ता परखी !

 

सरगुजा संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग ने बुधवार को जिले में विभिन्न विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। इसमें अम्बिकापुर-सीतापुर रोड एनएच के कार्यों तथा लुचकी घाट फ्लाई ओव्हर का निरीक्षण, काराबेल पुल निर्माण कार्य, प्रतापगढ़ एनएच के कार्य व पुल निर्माण का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मां महामाया एयरपोर्ट, स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, ग्राम सोनतराई में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क एवं गौठान सहित ग्राम सूर में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर  कुन्दन कुमार, सीईओ जिला पंचायत  नूतन कुमार कंवर, उपायुक्त श्री महावीर राम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम गौठान सोनतराई में स्थित रीपा में महिलाओ द्वारा पेपर पत्तल और दोना निर्माण काम किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ अलंग ने महिलाओं से सीधे बात कर इस उद्यम पर उनके विचार जाने। महिलाओं ने बताया कि रीपा में कच्चे माल की आवक, उत्पादन, और आपूर्ति जैसे उद्यम की बारीकियां सीख रहे हैं। इसके साथ ही आय का साधन भी मिला है जिससे हम तो खुश हैं ही, परिवार भी पूरे सहयोग में है।

डॉ अलंग ने इस दौरान गौठान में वरमी खाद निर्माण से जुड़ी महिलाओं से भी आजीविका के संबंध में जानकारी ली। ग्राम सूर में संभागायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल कनेक्शन के कार्यों का अवलोकन किया।

उन्होंने स्वयं पानी पीकर पेयजल की गुणवत्ता परखी। इस दौरान ग्रामीण महिला निर्मला ने बताया कि पहले पानी लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी, गर्मी के दिनों में और दिक्कत होती थी, अब नल के जरिए पानी की व्यवस्था घरों तक हो गई है जिससे काफी राहत मिली है।

लुचकी घाट फ्लाईओवर जुलाई में, काराबेल पुल और प्रतापगढ़ पुल निर्माण जून में होंगे पूर्ण

 

जिले में विकास कार्यों के निरीक्षण पर पहुंचे संभागायुक्त ने  लुचकी घाट फ्लाई ओव्हर का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता नितेश तिवारी ने बताया कि अम्बिकापुर-पत्थलगांव एनएच-43 लंबाई 74.63 किलोमीटर है जिसकी लागत 309 करोड़ है।

लुचकी घाट फ्लाई ओव्हर 270 मीटर का है जिसमें सात पीयर एवं 33.750 मीटर के 8 स्पान है। यह कार्य जुलाई में पूर्ण हो जाएगा जिससे घाट में दुर्घटना की स्थिति पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इसी तरह काराबेल के समीप महादेव मुण्डा नदी पर 84 मीटर का उच्च स्तरीय पुल बन रहा है।

संभागायुक्त ने निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया गया। उक्त कार्य में कार्यपालन अभियंता ने बताया कि तीन पीयर एवं 21 मीटर के 4 स्पान के साथ यह पुल बना है। वर्तमान में पुल के वियरिंग कोट के कार्य चल रहे हैं जो कि 15 दिवस में पूर्ण हो जाएगा। वर्तमान में मार्ग डायवर्ट किया गया है।

15 दिन बाद इस नए पुल को आम जन के आवागमन हेतु शुरू कर दिया जायेगा। प्रतापगढ़ के माण्ड नदी पर बन रहे पुलिया का संभाग आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य की वर्तमान स्थिति में पुल में 4 पीयर एवं 19.5 मीटर के 5 स्पान है। इस तरह 97.5 मीटर का पुल है।

Agricultural Produce Market : 30 मई को होगा किसान और मज़दूरों का सम्मेलन : सुशील शर्मा

वर्तमान में 5 स्पान में से 3 स्पान का कार्य पूर्ण है। यह कार्य जून में पूरा होगा। पुराने पुल की चौड़ाई कम है, नवीन पुल का निर्माण डबल लेन की चौड़ाई के अनुसार बन रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU