Sri Sri Nrisinghanath श्रीश्री नृसिंहनाथ महाप्रभु जी के जन्मोत्सव ब बैसाख मेला का आयोजन 19 मई से होगा प्रारंभ

Sri Sri Nrisinghanath

Sri Sri Nrisinghanath 19 मई को कलश यात्रा के साथ जन्मोत्सव व मेला की होगी शुरुवात

 

Sri Sri Nrisinghanath सरायपाली !   ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नृसिंहनाथ में आगामी 19 मई से 23 मई तक 5 दिवसीय जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनाया जा रहा है । कार्यक्रम को और भव्यता के साथ आने वाले भक्तगणों व श्रद्धालुओ के सुख सुविधाओं का भी विशेष रूप से ध्यान रखते हुवे कार्ययोजना बनाई गई है ।इस हेतु स्थानीय प्रशासनिक व मंदिर प्रबंध समिति एक बैठक ट्रस्टी व बीडीओ प्रफुल्ल कुमार ओदु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

ओडिसा के बरगड जिला व पाईकमाल के निकट पश्चिम ओडिसा ओर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र नृसिंहनाथ में बैसाख मेला का आयोजन 19 से शुरू हो कर 23 मई तक आयोजित है ।यह आयोजन प्रतिवर्ष भगवान नृसिंहनाथ जी के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जाता है । इन 5 दिनों में लाखों भक्त व श्रद्धालुगण नृसिंग भगवान का दर्शन करने मेला में पहुंचते है । इस मेले में छत्तीसगढ़ का धार्मिक व भावात्मक लगाव होने के कारण काफी संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं ।

Sri Sri Nrisinghanath श्री नृसिंगनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि आगामी 19 से 21 मई तक कलश यात्रा, पारस्ब देवा देवी निमंत्रण, ब्रह्मा बरन, बिस्वशांति महायज्ञ, बीज मंत्र जाप व होम आहुति से प्रारम्भ होगा ।

22 मई को भगवान श्रीश्री नृसिंहनाथ महाप्रभु जी के जन्मोत्सव का पूजा के साथ शाम को कंध समाज द्वारा मुख्य मंदिर में ध्वजारोहण किया जायेगा । 4 दिनों तक लगातार धार्मिक आयोजन किये जाने के पश्चात 23 मई को मेला का समापन होगा ।

हर साल बैसाख (मई) महीने में होने वाले इस मेले में ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ राज्य से लाखो की तादात में लोग मेला देखने आते है । इसे ध्यान में रखकर मंदिर के ट्रस्टी पाईकमाल वीडिओ प्रफुल कुमार ओदू के अध्यक्षता मे एक बैठक हुई जिसमे मंदिर मुख्य कार्य निर्वहन अधिकारी पुरुषोत्तम प्रधान मेला के समय लाखो लोगो की भीड़ को नजर में रखते हुए पीने का पानी, निरंतर बिजली सेवा , पुलिस बल की तैनाती , आपात कालीन चिकित्सा व्यवस्था के ध्यान आकर्षित किया गया ।

 

ESIC Hospital Korba 56 करोड़ की लागत से बने 100 बिस्तर के अस्पताल को डॉक्टर और मरीजों  का इंतजार

इस सभी सुझाव को ट्रस्टी के अधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा बैठक मे उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियो ने आवश्यक व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिए। भीड़ को देखते हुए लोगो को ठहरने हेतु अस्थाई आश्रय स्थल की व्यवस्था कराने प्रस्ताव दिया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU