धमतरी _ अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन जी भगवान 5149 वी जयंती कुंव।र अश्विन शुक्ल एकम 22 सितंबर को हर्षौल्लास के साथ सामाजिक बंदों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाई जाएगी। अग्रवाल समाज की सचिव अनीता मदन गोयल ने बताया कि,श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल महिला समिति द्वारा धमतरी में विभिन्न प्रकार के खेल कूद व सांस्कृतिक प्रोग्राम का कार्यक्रम सुचारू रूप से शुरू हो चुका है।
13 सितंबर को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई और 14 तारीख को महिलाओं के लिए क्रिकेट का प्रोग्राम रखा गया है। इसी तरह अग्रवाल समाज में 22 तारीख तक कुछ ना कुछ प्रोग्राम चलते रहेंगे । जो कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। सभी कार्यक्रम में अग्रवाल महिलाए बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।

और अधिक से अधिक संख्या में भवन पहुंच रही है। जिसमें अग्रवाल समाज की अध्यक्षा अनीता प्रदीप अग्रवाल, सचिव अनीता मदन गोयल, उपाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सह सचिव प्रीति निर्मल गुप्ता , रिंका गिनोरिया, ममता अग्रवाल, वीणा गोयल, कविता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राधा अग्रवाल, नेहा लाट, सुधा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, स्वर्ण लता गोयल, आदि बहुत संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।