दिपेश रोहिला
Agrasen Jayanti Pathalgaon : पत्थलगांव में 52वीं अग्रसेन जयंती मनाने अग्र पत्रिका का हुआ विमोचन,एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलों में अग्र बंधु लेंगे हिस्सा
Agrasen Jayanti Pathalgaon : पत्थलगांव। 52वीं अग्रसेन जयंती मनाने अग्र पत्रिका का विमोचन पत्थलगांव अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल व अग्रवाल टीम द्वारा किया गया।
आज अग्रसेन भवन में भगवान अग्रसेन जी की आरती के साथ 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अग्र पत्रिका का विमोचन किया गया ।
अग्र पत्रिका का विमोचन के मौके पर अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष संस्कार गर्ग, सचिन वेदांत मित्तल एवं युवाओं की टीम द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक विमोचन में अपनी भागीदारी निभाई ।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ,सचिव अनिल मित्तल ,कोषाध्यक्ष रामनिवास जिंदल की उपस्थित व अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज सुनील अग्रवाल, सचिव सुमन गोयल की उपस्थिति भी रही। 7 दिनों तक चलने वाले दर्जनों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें बेस्ट सास ,
Agrasen Jayanti Pathalgaon : बहू ,नंनद गोल्डन एरा ,अंताक्षरी प्रतियोगिता, अग्रसेन प्रीमियर प्रीमियर लीग ,दुबडी आटे का पाटा सजाओ, कृष्ण बनो प्रतियोगिता, एनिमल बनो प्रतियोगिता सहित विभिन्न एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं रखी गई है। जिसमें अग्रवाल समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर महिलाओं के लिए खास कर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। अग्र पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सभी लोग मौजूद रहे।