Agrahari Samaj -अतुल गुप्ता बने अग्रहरि समाज बैकुंठपुर के अध्यक्ष

 

कोरिया-बैकुंठपुर। आज अग्रहरि समाज बैकुंठपुर में हर्षोल्लास का माहौल है। श्री अतुल गुप्ता को सर्व सहमति से अग्रहरि समाज बैकुंठपुर का अध्यक्ष बनाए गए। इस शुभ अवसर पर उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं। अतुल गुप्ता एक जाने-माने समाजसेवी हैं और उन्होंने हमेशा समाज के हित में कार्य किए हैं।

उनकी कर्मठता और समर्पण को देखते हुए समाज के लोगों ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अध्यक्ष चुने जाने पर अतुल गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे समाज के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया। अतुल गुप्ता को अध्यक्ष बनने पर अग्रहरि समाज के सदस्यों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।