Agra Duble Murder Case : हत्या से पहले पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा , डेढ़ साल की बेटी का गला घोटा

Agra Duble Murder Case : हत्या से पहले पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा , डेढ़ साल की बेटी का गला घोटा

Agra Duble Murder Case : हत्या से पहले पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा , डेढ़ साल की बेटी का गला घोटा

Agra Duble Murder Case : आगरा के खंडौली क्षेत्र के गांव पैठखेड़ा में रविवार रात ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मनमोहन ने अपनी पत्नी ममता की बेरहमी से पिटाई की और हत्या कर दी. इसके बाद गला रेत दिया गया।

Also read  :Effect of Inflation : 2 दिन में पांच फीसदी महंगा हुआ गेहूं, चावल और दाल, त्योहारी सीजन में तेल और आटे के दाम भी बढ़े

Agra Duble Murder Case : मरने के बाद भी वह धारदार हथियार से उसका गला काट देता था। मासूम बेटी सौम्या की भी गला रेत कर हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

वहीं आरोपी पति हत्या के बाद रात दो बजे एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से पैदल ही निकला था. अब पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है।

ममता और सौम्या के शव सोमवार सुबह घर में पड़े मिले। आरोपी पति मनमोहन फरार था। ममता मथुरा के फराह के धर्मपुरा गांव निवासी बलवीर सिंह की बेटी थीं.

Also read  :Smriti Irani : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया एलान, लड़कियों को दी जाएगी कौशल विकास और रोजगार योग्य शिक्षा

उन्होंने 26 जनवरी 2016 को मनमोहन सिंह से शादी की थी। उनका एक तीन साल का बेटा आरव और डेढ़ साल की बेटी सौम्या थी। इस मामले में आरोपी पति मनमोहन व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

सीओ एत्मादपुर रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले भी उसे पीटा था। फिर उसका गला रेत दिया।

गले पर रेत का भी निशान था। हालांकि, खून ज्यादा नहीं बहा। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद उसकी हत्या की गई है। आरोपी ने बेटी की भी गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपित की तलाश की जा रही है। दो टीमों को लगाया गया है।

मंगलवार को पुलिस ने आरोपी की तलाश में दाऊजी, घाट नरौली और मथुरा समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. हालांकि पता चला कि मनमोहन ने रात करीब 2 बजे से पहले हत्या कर दी थी। इसके बाद वह पैदल टोल प्लाजा पहुंचे।

घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में वह नजर आ रहा है। यह यहाँ से कहाँ गया, यह नहीं देखा जाता है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला है।

परिवार ने बताया कि वह कई बार ऐसे ही जाता था। कुछ दिनों बाद वह वापस आ जाएगा। रिश्तेदारों के पास भी नहीं गए। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार मायके में किया। मां और बहन की मौत के बाद बेटा आरव अकेला रह गया है। वह अब अपने नाना-नानी के साथ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU