:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली: अग्निवीर की कठिन और गौरवपूर्ण ट्रेनिंग पूरी कर
फुलझर डिफेंस एकेडेमी के होनहार छात्र तुषार प्रधान जैसे
ही अपने गृह जिले लौटे, उन्होंने सबसे पहले रेलवे स्टेशन से सीधे
अपने गुरु एवं एकेडेमी के संचालक धर्मेन्द्र चौधरी के पास पहुँचकर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद तुषार उसी ग्राउंड में पहुँचे जहाँ से उन्होंने अपने सपनों की शुरुआत की थी। ग्राउंड की मिट्टी को छूकर उन्होंने विनम्रता से अपने संघर्ष, अनुशासन और मेहनत को नमन किया—यही वह क्षण था जिसने सभी युवाओं के दिलों में नई प्रेरणा जगाई।

गुरु व प्रशिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी के साथ तुषार जब अपने गृह ग्राम पहुँचे, तब गाँव के लोगों ने, स्थानीय स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने पुष्पवर्षा, पुष्पगुच्छ और हार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। पूरे गाँव में गर्व और सम्मान की लहर दौड़ गई।
तुषार प्रधान की यह उपलब्धि दर्शाती है कि दृढ़ संकल्प, सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से कोई भी युवा सेना जैसे गौरवशाली क्षेत्र में अपना स्थान बना सकता है।

फुलझर डिफेंस एकेडेमी और गुरु धर्मेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में तैयार हुए तुषार आज क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं के लिए जीवंत प्रेरणा बन चुके हैं।
अंत में फुलझर डिफेंस एकेडमी परिवार एवं पूर्व सैनिक परिषद फुलझर अंचल अग्निवीर तुषार प्रधान को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ तथा शुभाशीष प्रदान करते हुए समस्त गाँववासियों और उनके परिवार को सेना में चयनित होने पर हृदय से बहुत-बहुत बधाई अर्पित करता है।
