गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के खुज्जी डेम के पास हुए भीषण सड़क हादसे में शिक्षक जयराम की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिला और अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिससे शिक्षक की जान चली गई। साथ ही रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार XUV 300 कार चलाने वाले चालक के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने पर भी नाराजगी जताई गई।

जानकारी के अनुसार, जयराम अपने बच्चों के साथ मीना बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके पैर कट गए थे और अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।