लव मैरिज के बाद जमकर बवाल, लड़के के दोस्तों ने लड़की के भाई की हत्या की, परिजनों ने थाने को घेरा

दुर्ग। जिले  के डिप्रापारा वार्ड 39 में दो प्रेमी युगल के लव मैरिज करने के बाद जमकर उत्पात मचा। इस दौरान युवक के दोस्तों ने लड़की के भाई पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में लड़की का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान नीरज ठाकुर के रूप में हुई। जो लड़की का भाई थी।

बता दें कि, पूजा साहू और टिल्लू साहू के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था। उन्होंने परिवार के मर्जी के बिना मंदिर में शादी कर ली। जैसे ही इस बात की जानकारी दोनों परिवार को हुई हंगामा मच गया। शादी के अगले दिन दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान युवकों ने लड़की के भाई नीरज पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, नीरज की पत्नी गर्भवती है। गुस्साएं परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *