हिमांशु /राजधानी में दिन ढलते हीं चाकू की नोक पर लूट की वारदात बढ़ती जा रही है… शहर के पॉश कॉलोनीयों की बात हो चाहे आउटर इलाके की ऐसे बढ़ती लूट की घटनाओ से रात में निकललने पर असहज महसूस करने लगे है… हाल हीं में घटित घटना जिसमे सड्डू स्थित साइंस सेंटर के पास आधी रात एक बड़ी कंपनी से जुड़े सेल्स एडवाइजर लूटपाट का शिकार हो गए।अंबुजा मॉल से वृंदावन सोसायटी स्थित अपने घर लौट रहे 32 वर्षीय सेल्स कर्मी को मेन रोड से पैदल साइंस सेंटर की ओर जाते समय एक बाइक चालक नकाबपोश ने लिफ्ट दी। फिर तेजी से बाइक साइंस सेंटर के आगे पुल पार करके सुनसान रोड पर बढ़ा दी। खतरे का अहसास होने पर सेल्सकर्मी बाइक से कूद गया। लेकिन लुटेरा वापस लौटा और उन्हें चाकू निकालकर धमकाया। उनका बैग और मोमाइल फोन तथा जेब में रखी रकम लूट ली। इसके
बाद लुटेरे ने उन्हें बाइक पर बिठाया और दलदलसिवनी में एक एटीएम बूध में ले गया। वहां उन्हें धमकाकर रकम निकलवाया। सेल्सकर्मी के खाते में साढ़े 4 हजार थे, जो उन्होंने निकालकर दे दिए!
रूपये मिलने पर हीं बैग, मोबाईल लौटाकर हुआ फरार….
पीड़ित के मुताबिक लुटेरे ने चाकू की नोक पर जबरदस्ती उन्हें एटीएम से पैसे निकलवा कर लिया उसके बाद हीं बैग व मोबाइल फोन लौटाया और फरार हो गया। वारदात पिछले शनिवार की है। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित सेल्सकर्मी ने तीन
दिन पहले विधानसभा थाने में की है थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है। वे जांच कराएंगे कि क्या घटना हुई है। इधर पीड़ित का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाने की। बात कही है। लुटेरे ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, लेकिन वह नशे में लग रहा था। रात में लुटेरे के फरार होने के बाद एक व्यक्ति से मदद मांगी, इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी दिखी। जिन्होंने घायल को अपनी गाडी में बैठाकर आसपास काफी देर तक घुमाया लेकिन लुटेरा नजर नहीं आया। तब पेट्रोलिंग वाले ने थाने में जाकर रिपोर्ट करने सलाह देकर उन्हें सोसायटी के पास उतार दिया…
लिफ्ट लेने वाला बाइक लेकर फरार…
दूसरी घटना 19 तारीख तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है जहाँ राह सवार को लिफ्ट देकर मदद करना भारी पड़ गया… पीड़ित अकलतरा निवासी गंगाप्रसाद धीवर के शिकायत अनुसार लिफ्ट मांगने वाले द्वारा उनकी बाइक लेकर फरार हो गया.बताया जा रहा पीड़ित अमलीडीह होते गुरजीवन फार्म हाउस फुण्डहर जा रहा था। फुण्डहर चौक के पास एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी। दोनों आगे बढ़े तो फुण्डहर चौक को पार कर बस्ती की तरफ जाने वाली रोड किनारे पीड़ित ने अपनी बाइक रोकी। वह गाड़ी छोड़कर गुटका लेने लगे। इस दौरान चाबी गाडी में लगा देख लिफ्ट लेने वाले युवक मौका पाकर गाड़ी स्टार्ट करके रफूचककर हो गया. पुलिस नें चोरी का मामला दर्ज कर खोजबीन में जुटी है!