भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड का दौर जारी है। पांच दिसंबर से सर्दी जमकर सितम ढाएगी। प्रदेश में दो दिन बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। आइए एक नजर डालते है इस हफ्ते के मौसम पर…

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर से हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने की संभावना है। जिसका असर एमपी में अगले दो दिन 6 और 7 दिसंबर को देखने को मिल सकता है। पहाड़ों में बर्फबारी होगी, जिससे एमपी में बर्फीली हवाओं का असर दिखेगा।
इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भोपाल संभाग के सीहोर-विदिशा में भी ठंड का जोर रहेगा। सागर संभाग के निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़-पन्ना, रीवा संभाग के मऊगंज, सीधी-सिंगरौली में तेज ठंड का असर रहेगा। वहीं जबलपुर संभाग के मंडला-डिंडोरी, इंदौर संभाग के इंदौर, धार और झाबुआ में कड़ाके की ठंड के आसार है।
पचमढ़ी सबसे ठंडा
इससे पहले सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के कई शहरों में अच्छी ठंड पड़ी। हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजगढ़ में 8.5 डिग्री, नौगांव में 8.6 डिग्री, कल्याणपुर-शाजापुर में 8.7 डिग्री, भोपाल और इंदौर में पारा 9 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं उमरिया में 9.3 डिग्री और रीवा में तामपान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।