मनमोहक नयनाभिराम झांकियों ने मोहा मन…उमड़े श्रद्धालु

:रौनक ठाकुर:

कुरूद । नगर मे शनिवार की रात मनमोहक नयनाभिराम झांकियां
निकली जिसे देखने अल सुबह तक श्रद्धालुओं का
सैलाब उमड़ा रहा। जगह जगह झांकियों पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.


श्री गणेश विसर्जन झाँकी उत्सव 2025 का आयोजन बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया था। मुख्य स्वागत मंच नगर के हृदय स्थल पुराना बांजार चौक कुरुद में संपन्न हुआ।, नयनाभिराम झाकियांkurud लगभग दो दर्जन के संख्या में आकर्षण का केंद्र रहा, इस अवसर पर कुरूद के समस्त गणेश समिति के आयोजक साथियो और नगर-क्षेत्र के श्रद्धालुओं को इस पुण्य अवसर के लिए बधाई दिये.

गणपति भगवान-भोलेनाथ के आशीर्वाद से इस बार निर्विघ्न शांतिमय वातावरण में सौहार्द के साथ बप्पा का विसर्जन कार्यक्रम प्रशासन और समितियों के सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका के अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति प्रमुख भानु चन्द्राकर, समिति के पदाधिकारियों में सुभाष अग्रवाल, नंद आमदे, शरद पंडा, किशोर यादव, सुनील चन्द्राकर, भारत साहू, खुबलाल चन्द्राकर, प्रभात बैस, मूलचंद सिन्हा,

खिल्लू देवांगन, कमल शर्मा, भारत भूषण पंचायन, पार्षदगण मिथिलेश बैस, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, गणमान्य नागरिकों में बसंत सिन्हा, शेखर चन्द्राकर, रवि चुनमुन, भारत ठाकुर, बादल चन्द्राकर, अनुराधा साहु, सत्यम चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, राजकुमार, राधे चन्द्राकर, शुभम कुमार, हनी खत्री, मुकेश कश्यप, भूपेन्द्र छोटू, विक्की सिन्हा, नवीन चन्द्राकर, दीलिप टंडन, नारायण साहु, ज्ञानेश्वर चन्द्राकर,

खोमन, नीरज कुमार, मनीष अग्रवाल, भूखन सेन सहित बोल बम समिति के सैकड़ों सदस्यगण आयोजन को सफल बनाने में सम्मिलित हुए.।मंच का संचालन प्रभात बैस, केशव चन्द्राकर, कमल शर्मा ने किए आभार प्रदर्शन बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने किया.

, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने इस पुण्य अवसर पर नगर एवं क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं को बधाई दिये, गणेश समिति के सदस्यों का अभिनंदन और व्यक्त किये, संस्था के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर एवं शासन-प्रशासन, मिडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *