Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

 रायपुर

स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है । जिसके लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के अच्छे नतीजे समान आ रहे हैं । बतादें कि पिछले दो साल में 41 हजार से ज्यादा बच्चों ने स्कूल छोड़ा था ।

Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन
Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

Also read  :School Bus Accident : 2 स्कूल बस की आपस मे टक्कर दुर्घटना के बाद एक बस खेत मे जा पलटी…वीडियो

इनमें से अब तक करीब 38 हजार से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में दाखिला करा दिया गया है ।

शिक्षा विभाग द्वारा शाला त्यागी बच्चों के प्रवेश एवं उनके स्कूलों में बने रहने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं । इस वर्ष प्रत्येक शाला त्यागी बच्चे के लिए मेंटर्स का निर्धारण किया गया है,

Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन
Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

Also read  :https://jandhara24.com/news/111417/india-sevashram-sangh-organized-shobha-yatra-on-the-75th-anniversary-of-amrit-mahotsav-of-independence-former-ministers-also-participated/

जिनका कार्य ऐसे बच्चों एवं उनके पालकों को शिक्षा एवं शाला के महत्व को समझाते हुए उन्हें नियमित शाला आने के लिए प्रेरित करना है । कोशिश यही है कि बच्चे शाला में प्रवेश ले एवं प्रवेश पश्चात लगातार शाला में बने रहें ।

मेंटर्स के रूप में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है ।

Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन
Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

गौरतलब है कि बीते दो वर्षों के आंकड़ों को देखें तो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रारंभिक स्तर में 27,695 शाला त्यागी बच्चे चिन्हित किये गये थे, जिनमें से कुल 26,074 (94.15 प्रतिशत) बच्चों को फिर से स्कूलों तक लाने में सफलता

मिली । इसी प्रकार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रारंभिक स्तर में 13,737 शाला त्यागी बच्चे चिन्हित किये गये थे, जिनमें से अब तक कुल 11,944 (86.95 प्रतिशत) बच्चों को मुख्यधारा में लाया गया है । वहीं सेकेण्डरी स्तर के शाला त्यागी

Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन
Admission : स्कूल छोड़ चुके 38 हजार से ज्यादा बच्चों का फिर से कराया गया एडमिशन

बच्चों को ओपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा दिलवायी जाती है । इसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कुल 27,083 एवं शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 18,948 बच्चे ओपन स्कूल के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU