Actor Allu Arjun arrested : एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ताबड़तोड़ नोट छाप रही है तो दूसरी तरफ ये नए रिकॉर्ड बनाने के साथ साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों को धूल चटा रही है. वहीँ इसी बीच हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.
Actor Allu Arjun arrested बता दें 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
अल्लू अर्जुन ने किया 25 लाख देने का वादा
हादसे के बाद से ही अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज के लिए परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था.