:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोसमपाली गांव में बड़ी कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान विभाग ने 12 लीटर महुआ शराब और 150 किलो महुआ लहान बरामद किया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आबकारी टीम ने गौरीशंकर पांडे (पिता–संतु पांडे) के निवास पर दबिश दी। घर की तलाशी में 12 लीटर तैयार महुआ शराब मिली, जबकि घर के पीछे बाड़ी में अलग-अलग डब्बों में रखा 150 किलो लहान भी पाया गया। बरामद लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

आबकारी निरीक्षक मिर्जा जफर बेग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क)(ई), 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुडे, सांकरा व सरायपाली स्टाफ भी मौजूद रहा।
