Action against blood banks : खून बेचने वाले ब्लड बैंकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई…पढ़े पूरी खबर

Action against blood banks

Action against blood banks

 

Action against blood banks :रक्त के लिए मनमानी कीमत मांगने वाले ब्लड बैंकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नई दिल्ली स्थित केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने सभी राज्यों के औषधि निरीक्षकों को लिखे पत्र में कहा है कि जो भी ब्लड बैंक रक्त के नाम पर मरीजों से लूट मचा रहे हैं

Chhattisgarh Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी….एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 128

Action against blood banks :उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। नियम के अनुसार, अस्पताल या ब्लड बैंक 250 से 1,550 रुपये में प्रति यूनिट रक्त दे सकते हैं। प्लाज्मा व प्लेटलेट्स के लिए 400 रुपये प्रति पैक फीस ली जा सकती है।

https://jandharaasian.com/bharat-nyay-yatra-4/

सीडीएससीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह ड्रग्स कंसल्टेटिव कमेटी की 62वीं बैठक में इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई। शिकायतें मिलीं कि ब्लड बैंक काफी चार्ज वसूल रहे हैं। ये छह हजार से 15 हजार रुपये प्रति यूनिट तक है जो कि पूरी तरह से अपराध की श्रेणी में आता है। कोई भी अस्पताल या ब्लड बैंक केवल प्रोसेसिंग फीस ले सकते हैं। अगर इसके अलावा अन्य कोई चार्ज लगा रहे हैं तो वह गलत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU