RIP ACP Pradyuman: CID में ACP प्रद्युम्न की मौत… चैनल ने की पुष्टि

RIP ACP Pradyuman

लोकप्रिय टीवी शो सीआईडी के प्रशंसकों को सोनी टीवी एक बड़ा झटका देने वाली है. शो के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक ACP प्रद्युम्न (अभिनेता शिवाजी साटम ) को हाल के एपिसोड में मार दिया गया है.  ACP प्रद्युम्न को नए विलेन बारबोसा (अभिनेता तिग्मांशु धूलिया) ने एक विस्फोट में मार दिया. 27 साल तक शो का हिस्सा रहे इस किरदार की अचानक हुई मौत ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया है.

 

यह भी पढ़ें: Ramnavmi: सूर्य की किरणों ने किया प्रभू श्री रामलला के ललाट पर तिलक..मंगलध्वनि गूंज उठी अयोध्या

 

सीआईडी में  नए विलेन बारबोसा की शानदार एंट्री होती है. सीआईडी टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की करती है बारबोसा ने चालाकी से ACP प्रद्युम्न को अपने जाल में फंसाया और एक विस्फोट में ACP प्रद्युम्न  की मौत हो जाती है

 

इसकी पुष्टि चैनल ने भी की .बीते शनिवार को सोशल मीडिया में सोनी चैनल के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट हुआ था  जिसमें ACP प्रद्युम्न   की तस्वीर थी और लिखा था ‘एक युग का अंत’