:रामनारायण गौतम:
सक्ती – नगर के प्रतिष्ठित गौतम एवम पाठक परिवार रामनारायण गौतम एवं श्रीमती अनीता गौतम एवं परिवार जनों के द्वारा आगामी 27 अगस्त से 3 सितंबर तक पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है.

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज टेमर वाले के सानिध्य में स्वामी आत्मानंद स्कूल कसेर पारा के पास रामनारायण गौतम निवास में होगा एवं उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन गौतम परिवार एवं पाठक परिवार द्वारा किया जा रहा है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामनारायण गौतम ने बताया कि 27 अगस्त बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा, पुराण प्रतिष्ठा, श्री महात्मय कथा, 28 अगस्त को गुरुवार को अवतार वर्णन, श्री परीक्षित संवाद, ध्रुव चरित्र,

29 अगस्त शुक्रवार को श्री कपिल उपाख्यान, श्री सती चरित्र, श्री भक्त प्रहलाद चरित्र, 30 अगस्त शनिवार को श्री वामन प्रसंग, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण अवतार, श्री नंद उत्सव,
31 अगस्त रविवार को बाल लीलाएं, श्री गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महारास, 1 सितंबर दिन सोमवार को श्री गोपी उद्धव संवाद, श्री रुक्मणि कृष्ण विवाह उत्सव, 2 सितंबर दिन मंगलवार को श्री सुदामा चरित्र, श्री परीक्षित मोक्ष, श्री भागवत धर्म उपदेश एवं अंतिम दिवस 3 सितंबर दिन बुधवार को श्री तुलसी अर्पण, हवन, पूर्णाहुति, चढ़होत्तरी,सहस्त्रधारा एवं प्रसाद का कार्यक्रम होगा, उपरोक्त आयोजन को लेकर गौतम एवं पाठक परिवार जुटे हैं
