:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी से चेक के माध्यम से ₹12 लाख 50 हजार की ठगी की थी।
पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हनोदा निवासी गोवर्धन साहू ने थाना पद्मनाभपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कुमार कोसरे (उम्र 39 वर्ष, निवासी उतई, जिला दुर्ग) ने ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 06 नवंबर 2023 से 03 अप्रैल 2024 के बीच चेक के माध्यम से राशि लेकर धोखाधड़ी की।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के ग्राम उमरपोटी स्थित निवास पर दबिश दी, जहाँ से उसके रूआबंधा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को मोहन नगर क्षेत्र में उसके एक दोस्त के घर से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।