पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या : आरोपी गिरफ्तार!

शैलेश सिंह राजपूत/तिल्दा-नेवरा। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटा के भीतर खुलासा किया है ‌ । हत्या का मामला रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर की है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन नगर के महामाया पारा नेवरा खमार कुंआ नाला के समीप एक युवक की लहुलुहान लाश मिली थी , जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहूचकर शिनाख्तगी किया ।

बताया जा रहा है कि तिल्दा-नेवरा शहर के समीप के ग्राम तुलसी निवासी युवक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला उम्र 22 वर्ष, का धारदार हथियार से गोदकर हत्या किया गया था। पुलिस ने मामले को विवेचन में लेते हुए चौबीस घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा किया है। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि 01 नवंबर की दरमियानी रात 10 बजे ग्राम तुलसी निवासी युवक ओमप्रकाश रात्रे अपनी मोटर सायकिल सी जी 04 एम एच 2777 को लेकर घर से निकला ,जो कि रात को घर वापस नहीं हुआ। दुसरे दिन सुबह प्रार्थी जतिराम रात्रे को गांव के ही ब्यक्ति अनिल धीवर ने बताया कि आपके लड़का मृत अवस्था में नेवरा के खमार कुंआ नाला के समीप पड़ा हुआ है ।प्राथी जब घटना स्थल पर जाकर देखा ,तो युवक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोलू के चेहरा ,नाक ,कान गाल सिर ,गला ,दोनों हाथ व गर्दन,पीठ के अलावा दोनो‌ हाथ व गर्दन व अन्य जगहों पर काफी चोट का निशान है व मृत अवस्था में पड़ा हुआ है ।

इधर पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 129/24 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग जांच पर संदेही आरोपी हेमकुमार साहू के द्वारा किसी धारदार वस्तु से प्राणघातक हमला कर गंम्भीर चोट पहूंचाकर हत्या करना पाया गया , एवं डाक्टर द्वारा प्रदाय शार्ट कट पी एम रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति होमोसाइडल होना लेख करने पर अपराध क्रमांक 523/2024 धारा 103 (1) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए आरोपी युवक हेमकुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मेरे बड़े पिताजी के लड़की को 20-25 दिन पूर्व ओमप्रकाश रात्रे के द्वारा प्रेम-विवाह कर पत्नी बनाने पर रंजिश वंश उसकी हत्या करने की नियत से बटनदार चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया ।

Related News

आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बटनदार चाकू को पुलिस ने आरोपी से जब्त कर आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 25,27 आम्स एक्ट जोड़ी गई है। गौरतलब हो‌ कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डांस संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौड़ ,नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केसरी नंदन नायक व थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को निर्देशित किया गया था ‌,जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल किया है ‌

Related News