आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या…आरोपी गिरफ्तार

हिसाब-किताब के बाद बढ़ा विवाद

मृतक राहुल और उसके साथी सोनू कुमार, सिंटू कुमार आदि श्रमिक विजय पांडेय की प्लाईवुड फैक्ट्री में ठेके पर काम करते थे।
5 नवंबर की सुबह कंपनी ने उनका काम पूरा होने पर ₹93,000 का भुगतान कर दिया था। इसके बाद सोनू और सिंटू अपने साथियों के साथ अन्य जगह चले गए, जबकि राहुल फैक्ट्री में ही रुक गया था।

रात में राहुल का साइट इंचार्ज अटल पाण्डेय और उसके साथियों — राहुल सिंह, अक्षय यादव, अमरनाथ प्रजापति और अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार — के साथ झगड़ा हो गया। आरोप है कि सभी ने मिलकर राहुल के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे और घूंसों से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अगले दिन सुबह राहुल का शव डुमरडीह उतई बस स्टैंड के पास मिला।

पुराने विवाद से जुड़ा मामला

जांच में पता चला है कि राहुल कुमार का अटल पांडेय से पहले भी काम को लेकर विवाद हुआ था। फैक्ट्री में दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी। इसी रंजिश में अटल और उसके साथियों ने राहुल को अकेला पाकर हमला किया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 451/2025 के तहत धारा 103, 296, 351(3), 238, 189, 190 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे, मोबाइल, मोटरसाइकिल और कपड़े जब्त कर लिए गए हैं।

सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना उतई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, सउनि सुरेश पांडेय,प्रआर नेमू प्रसाद साहू, आरक्षक धुवनारायण चंद्राकर, राजीव दुबे, महेश यादव और दिलीप सिदार शामिल रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *