ACCU की बड़ी कामयाबी — 201 गुम मोबाइल बरामद…मालिकों को लौटाई गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया अभियान
जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की रिपोर्टें दर्ज की जा रही थीं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी गुम मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें उनके स्वामियों को लौटाया जाए। निर्देशों के पालन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और जिले के थानों की संयुक्त टीम गठित की गई।

कई जिलों में की गई खोजबीन
वर्ष 2024–25 में गुम हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर सहित कई क्षेत्रों में सघन जांच की। परिणामस्वरूप विभिन्न कंपनियों के कुल 201 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹41 लाख है।

मोबाइल धारकों को किया जा रहा वितरण
बरामद मोबाइलों को संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। साथ ही दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स — फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बरामद मोबाइलों के IMEI नंबरों की सूची जारी की जाएगी, ताकि संबंधित मोबाइल स्वामी मिलान कर अपने मोबाइल एसीसीयू कार्यालय, सेक्टर-3 दुर्ग से प्राप्त कर सकें।

एसीसीयू टीम का सराहनीय योगदान
पूरे अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग की टीम की मेहनत, लगन और तकनीकी दक्षता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए इसी तरह जनता की सहायता जारी रखने के निर्देश दिए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *