रायपुर: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शिक्षा विभाग के एक बाबू को
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को
अभनपुर विकासखंड में की गई।
ऐसी जानकारी मिली है कि आरोपी बाबू, मनोज कुमार ठाकुर, स्कूल के एक शिक्षक से उसकी मेडिकल राशि निकालने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था। एसीबी की टीम ने एक ट्रैप लगाकर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

मामला क्या है?
शिकायतकर्ता चंद्रहास निषाद, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर में शिक्षक हैं, ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने नवजात शिशु के इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन दिया था। इस पर बाबू मनोज कुमार ठाकुर ने एक लाख रुपये की मेडिकल राशि निकालने के बदले 10% यानी 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने के बजाय एसीबी को इसकी सूचना दी। एसीबी ने शिकायत की सच्चाई सत्यापित की और आज, 21 अगस्त को एक जाल रची। शिकायतकर्ता ने बाबू को 10,000 रुपये की रिश्वत दी और ठीक उसी समय एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 के संशोधित अधिनियम) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।