ACB-EOW raids: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला.. ACB-EOW ने 20 जगहों पर मारी रेड

ACB-EOW raids

केंद्र सरकार की महती  परियोजना भारतमाला प्रोजेक्ट में हुई गड़बडी के बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू ने प्रदेश में कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की है. दुर्ग, भिलाई, रायपुर, अभनुपर, आरंग समेत कई जगहों पर जांच एजेसियों ने दबिश दी है.

बताया गया है एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने अभनपुर के तात्कालिक एसडीएम निर्भय साहू  और तात्कालिन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर आवास समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के लगभग 20 ठिकानों पर रेड मारी है.

file pic

यह है मामला

भारतमाला प्रोजेक्ट में रायपुर से विशाखापत्तनम तक  950 किमी लंबी सड़क बनाई जा रही है. जिसमें रायपुर से विशाखापत्तनम फोर लेन सड़क और आरंग से दुर्ग तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण भी शुरू हो गया था. जमीन के बदले किसानों को मुआवजा दिया जाना था. लेकिन कई किसानों को मुआवजा नही मिला. इसके बदले अधिकारियों ने मिली भगत कर सरकारी पैसे का गबन कर लिया. जानकारी के अनुसार भू माफियाओं से मिली भगत कर अधिकारियों ने 43 करोड़ की राशि अंदर कर ली थी. प्रारंभिक जांच में यह घोटाला 220 करोड़ रूपए तक पहुंच गया है. वहीं ईओडब्ल्यू को  अब तक 164 करोड़ रूपए के घोटाले के रिकार्ड मिल गए हैं