Academic activities शैक्षणिक गतिविधियों का मध्य प्रदेश की टीम के द्वारा किया गया अवलोकन

Academic activities

Academic activities शैक्षणिक गतिविधियों का मध्य प्रदेश की टीम के द्वारा किया गया अवलोकन

Academic activities चारामा -संचालक राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के दिशानिर्देश में राज्य के विभिन्न जिलों में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित एफएलएनऔर एमएलई(बहु भाषा शिक्षण )के तहत छत्तीसगढ़ के अनुभवों से सीखने हेतु मध्यप्रदेश राज्य से मुख्य आथित्य स्वीकारे हुए थे !

Academic activities लोकेश कुमार जागिड़ (आई ए एस)अपर मिशन संचालक व राज्य शिक्षा केंद्र और रूम टू रीड मध्य प्रदेश से 14 अन्य अधिकारी कर्मचारी गण के टीम द्वारा दिनांक 12/12 /2022 को कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला एवं शिक्षा नोडल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी भूवन जैन एवं डीएमसी  आरपी मिरे  के द्वारा जिले के सभी शिक्षकों को इसके लिए पहल किया गया। प्राथमिक शाला ऊँकारी और प्राथमिक शाला लखनपुरी विकासखंड चारामा में चल रहे एन ई पी 2020 के तहत छत्तीसगढ में गतिविधि आधारित बालवाड़ी कक्षा का अवलोकन कराया गया !

Academic activities  बच्चों के द्वारा किए जा रहे गतिविधियों को टीम के द्वारा सराह गया। प्राथमिक शाला ऊँकारी में तिजेश्वरी यादव के द्वारा स्वागत गीत एवं गिनती के माध्यम से स्थानीय बोली में सभी बच्चों के साथ ढोलक की थाप और बच्चों के ताल के माध्यम से गतिविधि कराया गया, टीम के द्वारा प्राथमिक शाला में चल रहे विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को भी देखा गया और वहां पदस्थ प्रधान अध्यापक घनश्याम साहू जी के कार्यों को प्रशंसा की गई।

Academic activities  इसी प्रकार प्राथमिक शाला लखनपुरी में बच्चों के बच्चों के द्वारा स्वस्फूर्त होकर अपनी बातों को रख पाने तथा विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से एफएलएन पर आधारित टी एल एम का टीम के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो कि इनके लिए एक नया अनुभव के साथ उन्हें देखने को मिला और इस कार्य के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की के की प्रशंसा की गई

Academic activities इसके पश्चात राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम को प्राथमिकता देते हुए आत्मन स्कूल खोला गया है इसके तहत हमारे जिले के ऐतिहासिक भवन नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का टीम के द्वारा बहुत ही बारीकी के साथ तन्मयता के साथ देखते हुए इसकी प्रशंसा की गई !

इस टीम की अगुवाई कर रहे कर रहे थे सहायक संचालक एम सुधीश सर समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़, एससीईआरटी रायपुर से श्री डिकेश्वर वर्मा राज्य समन्वयक एमएलई , रूम टू रीड दिल्ली से दीप ज्योति सुंदराय छत्तीसगढ़ से प्रतीक बनर्जी ,मोहसिन शाह एवं रवि रस्तोगी जी कांकेर जिले से टीम को शैक्षणिक गतिविधि के सहयोग एवं रोड ओपनिंग के लिए विकासखंड चारामा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू, बी आर सी रामकमल सुखदेवे ,

Academic activities सीएसी चिंतामणि यादव , एसएलएन टीम से दीपिका ,किरण मनीष, आह्वान ट्रस्ट से ललित साहू उपसरपंच लखनपुरी, प्राथमिक शाला ऊँकारी के एसएमसी सदस्य के उपस्थिति में यह संपन्न हुआ। इसके साथ ही एफ एल एन अंतर्गत टी एल एम प्रस्तुतीकरण के लिए  पूर्णिमा गेडाम, जगदंबा कुरेटी, प्राथमिक शाला लखनपुरी,ऊँकारी तथा शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव के शिक्षक शिक्षकों के द्वारा टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU