Abujhmar Badminton Championship : राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेमी फाईनल मैच का जिला मुख्यालय नारायणपुर में महामुकाबला
पूरे प्रतियोगिता में कुल 64 टीमे लिये थे भाग ।
र्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गुंज उठा और दांतों तले अंगुलियां चबा देने वाले रोमांचक मैंच खेला गया
Abujhmar Badminton Championship : नारायणपुर ! नारायणपुर पुलिस अबुझमाड़ क्षेत्र के लोगों में बैडमिंटन खेल के प्रति जागरूकता एवं रूचि बढ़ाने के आशय से राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ चैम्पियनशिप का जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजन किया गया प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अबुझमाड़ क्षेत्र के खिलाड़ी राज्य, देश व विदेश स्तर पर आयोजित होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग ले सके। राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन चैम्पियनशिप में राज्य के सभी जिले से लगभग कुल 64 टीमे शामिल हुए है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वेंकर गौरव भी चैम्पियनशिप में भाग लिया था।
बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज के.एल. ध्रुव पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यपएवं कलेक्टर नारायणपुर बिपिन मांझी वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर ससिगानंदन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिनके द्वारा चैम्पियनशिप के सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्सावर्धन कर शुभकामनाएं दी गई और प्रतियोगिता के आज अंतिम दिवस का सेमी फाईनल एवं फाईनल मैंच जिला मुख्यालय नारायणपुर बैडमिंटन कोर्ट ऑफिसर इंडोर क्लब में खेला गया।
आयोजित बैडमिंटन मैंच का फाईनल महा-मुकाबला वेटर्नस केटेगरी में मनीष/ शक्ति रायपुर एवं नितेश/ त्रिलोक जगदलपुर के बीच खेला जिसमें विजेता मनीष/ शक्ति रायपुर एवं उप विजेता नितेश/त्रिलोक जगदलपुर रहे तथा ओपन केटेगरी में मनीष/ आदित्य रायपुर एवं आयुष/ सुजेय रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें आयुष/ सुजेय रायपुर विजेता एवं मनीष/ आदित्य रायपुर उप विजेता रहे। उक्त चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान श्री हरसल/जोय एवं चौथे स्थान वेंकट वरूण हासिल किये है।
उक्त सभी मैच काफी रोमांचक रहा। क्षेत्र के लोग खेल का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दर्शकों में दोनों ही टीमों के समर्थकों के द्वारा हर प्वाइंट में तालियॉ बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया जिससे सभी खिलाड़ी पूरी जान लगा रहे थे और कोई भी खिलाड़ी हार मानने को तैयार नहीं थे। दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गुंज उठा और दांतों तले अंगुलियां चबा देने वाले रोमांचक मैंच खेला गया।
इस राज्य स्तरीय अबुझमाड़ चैम्पियनशिप के मैच समाप्ति के पश्चात प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ चैम्पियनशिप के आयोजन के लिए नारायणपुर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया गया और आगे भी इस प्रकार का आयोजन कराने हेतु अपनी इच्छाएं व्यक्त किये। साथ ही खिलाड़ियों ने आयोजक समिति के द्वारा उनके आवास, भोजन सहित अन्य सभी किये गयेे वैकल्पिक व्यवस्था की प्रंशसा किये।
अबुझमाड़ बैडमिंटन चैम्पिनशिप-2024 के समापन कार्यक्रम मेें पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज के.एल. ध्रुव, पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप एवं कलेक्टर नारायणपुर बिपिन मांझी, वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर ससिगानंदन अपर कलेक्टर नारायणपुर बीरेन्द्र बहादूर पंचभई, वासु जैन अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर, श्री एच.एन. झा निको जयसवाल कम्पनी के द्वारा अपने करकमलों से खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे ओपन केटेगरी मेंआयुष/ सुजेय रायपुर विजेता को प्रथम पुरस्कार 51,000/- एवं ट्राफी एवं श्री मनीष/ आदित्य रायपुर उप विजेता को द्वितीय पुरस्कार 25,000/- एवं ट्राफी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार वेटर्नस केटेगरी में मनीष/ शक्ति रायपुर को प्रथम पुरस्कार 31,000/- व ट्राफी तथा श्री नितेश/ त्रिलोक जगदलपुर उप विजेता को द्वितीय पुरस्कार 15,000/- व ट्राफी प्रदाय किया गया। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रहसल / जोय को 10,000/- व ट्राफी एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले वेंकट/ वरूण को 5000/- व ट्राफी प्रदाय किया गया।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक रोबिन गुड़िया के द्वारा बताया गया कि- इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से जिले के अन्दरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा आम जनता से सम्पर्क साधकर पुलिस और जनता के मध्य दूरी को कम करके क्षेत्र में आपसी समन्वय एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल स्थापित करना है तथा क्षेत्र के युवक-युवतियों को अपने हुनर दिखाने का मंच प्रदान करना है।
Abujhmar Badminton Championship : राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन चैम्पियनशिप- 2024’’ के समापन के दौरान प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, ससिगानंदन डीएफओ, रोबिनसन गुड़िया अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, बीरेन्द्र बहादूर पंचभई अपर कलेक्टर नारायणपुर, वासु जैन अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर, एच.एन. झा निको जयसवाल कम्पनी, सचिव रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा पार्षद जैकी कश्यप, भाजपा कार्यकरणी कमलजीत आहूजा, रक्षित निरीक्षक सोनू वर्मा, मो. मोहसिन खान, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक सहित अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।