Chhattisgarh Clerk Association छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

Chhattisgarh Clerk Association

Chhattisgarh Clerk Association छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

Chhattisgarh Clerk Association
Chhattisgarh Clerk Association छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

Chhattisgarh Clerk Association छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी में छत्तीसगढ़ पूर्व लिपिक संघ के अध्यक्ष एवं आंगनबाड़ी संघ के संरक्षक और वाहन चालक संघ के सलाहकार चन्द्रिका सिंह ने अपने साथियों के साथ कल मंडी प्रांगण जगदलपुर में जिला अध्यक्ष तरुणा साबे की नेतृत्व में आम आदमी पार्टी प्रवेश किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष और बस्तर प्रभारी देवलाल नरेटी और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समीर खान ने टोपी और गमछा पहना कर सभी कर्मचारी नेताओ को पार्टी में प्रवेश दिलाया। जिसकी जानकारी मीडिया को प्रेस नोट जारी कर जिलाध्यक्ष ने दी।

Chhattisgarh Clerk Association गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है।पंजाब चुनाव के परिणाम और अरविंद केजरीवाल के शिक्षा स्वास्थ्य और कामों की राजनीति से प्रभावित होकर पूरे छत्तीसगढ़ में क्या पूरे भारत वर्ष में आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता दिखाई दे रहा है इसी तारतम्य में एक बड़ा कर्मचारी नेता चन्द्रिका सिंह का आम आदमी पार्टी से साथ जुड़ गया है।

जानकारी हो कि चन्द्रिका सिंह लगातार कर्मचारियों की हितों की आवाज़ उठाने वाले नेता रहे हैं कर्मचारियों के लिए सरकारों की कुर्सी हिलाने का हौसला रखते हैं।आज बीजेपी कांग्रेस की वादा खिलाफी के खिलाफ जंग लड़ने हेतु आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

Chhattisgarh Clerk Association देवलाल नरेटी ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे अच्छे लोग खुद से सम्पर्क कर आम आदमी पार्टी से जुड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए पार्टी में जुड़ रहे हैं।

जिले के पार्टी पदाधिकारियों का सम्पर्क लगातार संघ सँगठन के नेताओं के साथ है बहुत जल्द ही बस्तर जिले में चन्द्रिका सिंह जैसे बड़े नाम पार्टी में शामिल होंगे।

तरुणा साबे बेदरकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी बस्तर में एक अनुभववान वरिष्ठ साथी की कमी थी। चन्द्रिका सिंह के अनुभव और कर्मचारी नेता का चेहरा जरूर आम आदमी पार्टी को नए मुकाम के तरफ ले जाएगा।आम आदमी पार्टी तहे दिल से चन्द्रिका सिंह और उनके साथियों का स्वागत और अभिनंदन करती है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Chhattisgarh Clerk Association समीर खान ने कहा कि आज हम लोगों को जुड़ने नही सरकार बनाने निकले हैं और इस मुहिम में केजरीवाल के सेना में शामिल होने अलग अलग संघ संगठन और व्यक्तित्व के लोगों का साथ हमे मिल रहा है।आने वाले समय मे निश्चित ही छत्तीसगढ़ की सरकार हम सब मिल कर बनाने वाले हैं।

Chhattisgarh Clerk Association  अपने पार्टी प्रवेश पर कर्मचारी नेता चन्द्रिका सिंह ने कहा कि अब तक वो कर्मचारियों के लिए बीजेपी और कांग्रेस सरकार से लड़ रहे थे।दोनों सरकारों ने अपने अपने कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ यंहा के लोगों को छला ही है।

पार्टी में आने के बाद पार्टी के प्रति ईमानदारी रखते हुए केजरीवाल की विचारधारा को ज्यादसे ज्यादा लोगों तक पहचानें हेतु प्रयास रत रहेंगे और छत्तीसगढ़ में आम आदमी की सरकार बनाने के लिए पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी ईमानदारी और दृणता से काम करेंगे।

Chhattisgarh Clerk Association जगदलपुर के मंडी प्रांगण में हुए इस प्रवेश कार्यक्रम में चन्द्रिका सिंह के साथ विनय मंडल,कैलास सिंह और अन्य साथियों ने सदस्यता ली।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर के साथ विशेष रूप से देवलाल नरेटी प्रदेश उपाध्यक्ष,

समीर खान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,नवनीत सराठे अध्यक्ष जिला व्यापार प्रकोष्ठ,ख़िरपति भारती जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ,

ईश्वर कश्यप जिला सँगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ, शुभम सिंह अध्यक्ष जगदलपुर, सुकमन कोर्राम अध्यक्ष चित्रकोट, धीरज जैन अध्यक्ष सोशल मीडिया, फूलमति कुड़ियाम उपाध्यक्ष जगदलपुर,

धर्मवीर दुबे उपाध्यक्ष जगदलपुर, चांद राव, कर्मवीर मीडिया प्रभारी, सोनू राम चित्रकोट ब्लॉक प्रभारी, शिवा स्वर्णकार,श्यामलाल सोनी, दीपक निषाद, बुधराम वेको,आयतु कश्यप, गोपाल, आसमान गिरधर जैसे तमाम कार्यकर्ता सामिल रहे !

Bastar News Today बस्तर के 140 निजी स्कूलों की मान्यता हेतु आदेश हुआ जारी : नवनीत चांद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU