AAJ KI JANDHARA : मरकाम कुटमा परिवार कर रही अपने समाज के लोगो को जागरूक, एक ही सूत्र में पिरोने का प्रयास 

AAJ KI JANDHARA :

AAJ KI JANDHARA : मरकाम कुटमा परिवार कर रही अपने समाज के लोगो को जागरूक, एक ही सूत्र में पिरोने का प्रयास 

 

AAJ KI JANDHARA : दंतेवाड़ा ( आज़ की जनधारा ) !  मरकाम कुटम परिवार अपने समाज के लोगो को जागरूक करने हेतु गाँव गाँव जाकर बैठक के माध्यम से जागरूकता सन्देश देकर एकजुट होने व उन्हें एक ही सूत्र में पिरोने का प्रयास कर रही है !

इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा के गदापाल ग्राम में मरकाम परिवार की बैठक संपन्न हुई जिसमे 200 से ज्यादा लोग शामिल थे मरकाम परिवार के सदस्यों ने मिलकर अपने कुलदेव हिड़माराज, परस, हिडमा, हड़माराज़ दादो की पूजा अर्चना करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

AAJ KI JANDHARA : मुन्ना मरकाम के द्वारा विगत कुछ समय से दंतेवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक के माध्यम से मरकाम कुटमा परिवार (समाज ) को अपने कर्तव्यों व दायित्यों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैँ जिसमे मरकाम परिवार की सभ्यता व संस्कृति को बनाये रखने व धर्मान्तरण का विरोध करने व दुसरे धर्मों का अनुसरण ना करने का सन्देश दिया जा रहा हैँ|

मुन्ना मरकाम ने कुटमा परिवार( समाज )के सदस्यों से अपील किया है की मरकाम परिवार एकजुट होकर रहे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमारे मरकाम कुटमा परिवार का अनुसरण करें व एकजुट होकर रहें दंतेवाड़ा जिले के गांव गदापाल मे मरकाम कुटमा परिवार का बैठक संपन्न हुआ I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU