‘गुड नाइट’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ …वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी का प वीडियो जारी

नई दिल्ली। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को करीब 24 घंटे बीत चुके हैं। इस बीच गिरफ्तार राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अमेरिकी अधिकारियों को गुड नाइट तथा हैप्पी न्यू ईयर कहते सुनाई दे रहे हैं।

वीडियो न्यूयॉर्क स्थित ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) मुख्यालय के अंदर का है। इसमें 63 वर्षीय मादुरो के हाथों में हथकड़ी लगी दिख रही है तथा उन्होंने काले रंग की हुडी वाली स्वेटशर्ट पहनी है। फर्श पर डीईए एनवाईडी का नीला कालीन बिछा है। वीडियो अमेरिकी रैपिड रिस्पांस 47 ने साझा किया है।

एक अन्य वीडियो में मादुरो को न्यूयॉर्क सैन्य अड्डे पर विमान से उतरते देखा गया। मादुरो तथा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस पर नारको आतंकवाद, कोकीन तथा अवैध हथियार तस्करी के आरोप हैं।

मादुरो को डीईए कार्यालय से ब्रुकलिन फेडरल जेल ले जाया गया है। अमेरिका ने ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व के तहत काराकास में 150 से अधिक लड़ाकू विमान भेजे तथा 30 मिनट में मादुरो दंपति को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क वापस लौट गए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *