: हिंगोरा सिंह :
देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास नजर आया. मैनपाट ब्लॉक में भी
धूम धाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया था. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी आयोजन में शामिल हुए.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के द्वारा विधानसभा स्तरीय मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यादव समाज के द्वारा विशाल रैली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सीतापुर टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. भंवराडांड की युवतियों की टीम आकर्षण का केंद्र थी. टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया.
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बधाई दी और सभी का उत्साह वर्धन किया ।