राजधानी रायपुर में आगजनी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं जिसके पीछे कुछ सिस्टम की लापरवाही अनदेखी तो कही लोगो की लापरवाही निकल कर सामने आ रही हैं कल देर रात फाफाडीह इलाके के घनी बस्ती में स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। आगजनी इतनी भयानक थी, कि आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम और निजी दमकल विभाग के 15 दमकल वाहनों को 7 घंटे से अधिक समय लगे. दमकल वाहनों ने करीब 50 से ज्यादा फेरे लगाए जिसके बाद जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. यह पूरी घटना रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है, जहां देर रात तक दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का सिलसिला चलता रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है. फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना मिली थी कि फाफाडीह के पास स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई है। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची ये आग ने गोदाम में रखें बांस और अन्य समानों को अपनी चपेट में ले लिया था।
यह घटना एक रिहायशी इलाके में स्थित कमर्शियल गोदाम में हुई, जिससे शहर के सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे इलाके में इस तरह की आगजनी ने सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नही हो पाया हैं!
रिहायशी इलाके में स्थित गोदाम में भीषण आग, कड़ी मशक्क्त के बाद पाया काबू!
08
Nov