रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस को इस वर्ष विशेष रूप से भव्य रूप में मनाया जाएगा। 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस आयोजन का थीम है – "एक घंटा, खेल के मैदान में", जिसके माध्यम से लोगों को रोजाना खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया जाएगा।

पहला दिन – खिलाड़ियों से संवाद और जागरूकता कार्यक्रम
पहले दिन का उद्घाटन रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे उप मुख्यमंत्री (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) अरुण साव, जबकि अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस मौके पर आईपीएल क्रिकेटर शशांक सिंह, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल, फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा और हॉकी खिलाड़ी मृणाल चैबे अपने अनुभव साझा करेंगे।
इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स इंजरी अवेयरनेस, मेंटल हेल्थ अवेयरनेस, करियर गाइडेंस और न्यूट्रीशन अवेयरनेस पर विशेष सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें खेल जगत के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे।
दूसरा दिन – सद्भावना फुटबॉल मैच
30 अगस्त को रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आवासीय बालिका फुटबॉल अकादमी और फुटबॉल संघ की टीम के बीच एक सद्भावना मैच होगा। इस मैच का उद्देश्य है युवाओं को फुटबॉल जैसे खेलों के प्रति प्रेरित करना और खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का संदेश देना।
तीसरा दिन – फिट इंडिया साइकिल रैली
31 अगस्त को दुर्ग जिला मुख्यालय में ‘‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’’ थीम पर भव्य साइकिल रैली आयोजित होगी। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक भाग लेंगे। इस रैली का मकसद है – लोगों को फिटनेस और पर्यावरण के लिए साइकिलिंग को अपनाने के लिए प्रेरित करना।
राज्यव्यापी आयोजन
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में भी खेल प्रतियोगिताएं, इनडोर गेम्स, सेमिनार, डिबेट और फिट इंडिया गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। खेल विभाग का मानना है कि ऐसे आयोजन से खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवा वर्ग स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित होगा।