गौरवपथ में फिर एक गौवंश की मौत…दावों की खुली पोल


सर्वोच्च न्यायालय व जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद कि किसी भी स्थिति में सड़कों पर आवारा मवेशी घूमने न पाये यदि ऐसा है तो उन्हें तत्काल पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाये । साथ ही खुले में छोड़े गये मवेशी मसलिको पर भी जुर्माना लगाया जाये । स्थानीय प्रशासन को इस पर कार्यवाही किये जाने हेतु नामजद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये ।

इस आदेश के बाद नगरपालिका 4 दिनों तक तक अभियान चलाकर लगभग सवा सौ मवेशियों को आवारा घूमते मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में डाल चुकी है । किंतु लगभग 1 हफ्ते बीत गए आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान बन्द है । जिसकी वजह से फिर सड़को में भारी संख्या में आवारा मवेशियों को देख जा सकता है । यह आवारा मवेशी दिंन में कम पर रात होते ही इनकी संख्या बढ़ जाती है ।


नगरपालिका की इसी लापरवाही के चलते बीती रात फिर एक गौ वंश की अज्ञात वाहन से टकराकर शीतला माता मंदिर के सामने अकाल मौत हो गई
जिसे नगरपालिका उठा कर ले गई ।
नगरपालिका को पुनः अभियान चलाकर अवर मवेशियों को पकड़ने का प्रयास करना चाहिए ताकि गौवंशो को दुर्घटनाओ से बचाया जा सके ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *