Pathalgaon latest news : पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना से पत्थलगांव के डॉक्टर आक्रोशित…देखे VIDEO

Pathalgaon latest news :

दिपेश रोहिला 

Pathalgaon latest news : डॉक्टरों ने चौक से आवाज लगाई ममता बनर्जी मुर्दाबाद, अपराधियों को फांसी देने की सरकार से मांग

हम भगवान की उपाधि नहीं चाहते सिर्फ अगर चाहते है, तो यही कि हर इंसान हमें भी इंसान समझे – डॉ. विकास

 

Pathalgaon latest news : पत्थलगांव। फिर ऐसी घटना हुई जो एहसास कराती है कि महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है, एक और निर्भया कांड जैसी घटना को याद दिला दिया गया, जिसे एक दशक से अधिक समय गुजर चुका मगर अब भी कुछ खास नहीं बदला। 8 –9 अगस्त की दरम्यानी रात पश्चिम बंगाल(कोलकाता) में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक प्रशिक्षु चिकित्सा छात्रा डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ दुष्कर्म के पश्चात उनकी निर्मम हत्या का मामला सामने आया !

जिसके बाद पूरे देश में डॉक्टरों एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों द्वारा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन एवं भारी आक्रोश देखा जा रहा है वहीं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो उसे लेकर अपराधियों के खिलाफ डॉक्टरों द्वारा केंद्र सरकार से न्याय की मांग करते हुए उन्हें फांसी दिए जाने की बात कही जा रही है।

Related News

जिसे लेकर आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में शासकीय एवं निजी अस्पताल के डॉक्टरों व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े समस्त स्टाफ नर्सों ने बंगाल में हुई घटना के बाद शहर के इंदिरा गांधी चौक में न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व डॉक्टरों ने पत्थलगांव थाना पहुंचकर टीआई विनीत पाण्डेय के समक्ष प्रदर्शन को लेकर ज्ञापन दिया।

 

उक्त प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों के हाथों में “हम न्याय चाहते हैं” , बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ जैसे पोस्टर भी रहे। डॉक्टरों ने इस दौरान ममता बनर्जी मुर्दाबाद, हमे न्याय चाहिए, डॉक्टरों पर प्रताड़ना बंद करो के नारे आक्रोशित होकर लगाए। वहीं एसोसिएसन के संरक्षक डॉ. बीएल भगत ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में ड्यूटी के पश्चात मेडिकल कॉलेज की एक प्रशिक्षु चिकित्सा छात्रा डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हृदयविदारक हत्या के बाद पूरे भारत के डॉक्टरों द्वारा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार की घटना ना हो उसे लेकर डॉक्टरों को संरक्षण मिले एवं अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। डॉक्टर एसोसिएसन के अध्यक्ष डॉक्टर विकास गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार कि यह निर्मम घटना घटित हुई है इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है, उन्होंने कहा हम भगवान की उपाधि नहीं चाहते सिर्फ अगर चाहते है तो यही कि हर इंसान हमें भी इंसान समझे। हम दिन और रात को ना देखते हुए आपकी सेवा करते है, लोगों को डॉक्टरों के साथ अत्याचार करना बंद करना ही पड़ेगा।

 

Pathalgaon latest news : वर्ना कभी ऐसी स्थिति ना आ जाए की हर डॉक्टर, हर माता–पिता अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने से घबराएं। उन्होंने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करते हुए कहा है कि वे भी इस प्रकार के मामलों में आगे आए एवं इस घटना में संलिप्त लोगों को फांसी की सजा मिले। वहीं डॉ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि आज इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा। ओपीडी की सेवा बंद की गई है एवं उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर अपराधियों को जल्द ही फांसी की सजा मिले।

 

Blockbuster movie kalki : कल्कि 2989 एडी का ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 22 अगस्त, को प्राइम वीडियो पर

 

Pathalgaon latest news : इस प्रदर्शन के वक्त एक महिला डॉक्टर ने कहा कि भारत देश में भी नहीं बल्कि अन्य देशों में भी महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटना देखने को मिल रही है। आगे उन्होंने सरकार से एक नए कानून बनाए जाने की मांग करते हुए कहा लोगों को सरकार शिक्षा तो सही प्रकार से दे ही रही है परंतु अनैतिक कृत्य करने वाले लोगों के मन में कानून के प्रति डर होना अतिआवश्यक है। जिससे महिलाओं का भी सम्मान बढ़ेगा एवं वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। धरना प्रदर्शन में डॉ. एसोसिएसन के उपाध्यक्ष डॉ. पी कुमार, डॉ राजेंद्र निषाद, शाकुंतला निकुंज, डॉ. मदन, डॉ. पंकज गर्ग समेत अन्य स्टाफ, नर्स शामिल रहे।

Related News